Numerology Consulting: Book an Appointment

Date of birth फिक्स है, इसे बदला नहीं जा सकता है, तो आगे क्या?

आपकी जन्मतिथि नहीं बदली जा सकती, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका नाम और मोबाइल नंबर आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं? क्या आपने देखा है कि अधिकतर मशहूर हस्तियों को उनके बदले हुए नाम से जाना जाता है, कभी-कभी उनके नाम की स्पेलिंग में एक अक्षर जोड़कर या हटा कर?

यह केवल सेलिब्रिटीज का मामला नहीं है, बल्कि आजकल मध्यम वर्ग के लोग भी अपने नाम की स्पेलिंग में अक्षर जोड़कर या हटाकर अपना नाम बदल रहे हैं। आधुनिक अंकज्योतिष (Numerology) का उपयोग करके नाम बदल कर वे हर क्षेत्र मे सफल हो रहे हैं। अधिकतम लाभ प्राप्त करने और अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आप अपना नाम भी बदल सकते हैं। आप अपने जीवन के सभी पहलुओं में आश्चर्यजनक परिवर्तन देखेंगे। चाहे वह करियर हो, शिक्षा हो, विवाह हो, स्वास्थ्य हो, धन हो, व्यापार वृद्धि हो,  नाम हो या प्रसिद्धि हो। यकीन मानिए, अंक ज्योतिष (Numerology) हफ्तों में और कभी-कभी दिनों में काम करता है।

सबसे अच्छी बात यह है: आपको सभी आधिकारिक दस्तावेज़ों (PAN, आधार, पासपोर्ट, डिग्री सर्टिफिकेट) में अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है, बस इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बदलें। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेल, फेसबुक, ट्विटर, नेम प्लेट आदि में। हम आपको गाइड करेंगे की आपको नाम बदलने की जरूरत है या नहीं और अगर जरूरत है तो नाम को कैसे बदलना है। 

क्या हमे मोबाईल नंबर भी बदलना चाहिए?

इसके साथ ही मोबाइल नंबर हमारे जीवन मे बहुत अहमियत रखते है, उनके नम्बर हमे हमारे करिअर, रिश्ते, नौकरी, व्यापार, हेल्थ या यूं कहे कि जीवन के हर क्षेत्र मे डायरेक्ट प्रभाव डालते हैं। आपको अपने मोबाइल नंबर के बारे में भी सोचना चाहिए और अंक ज्योतिष अर्थात Mobile Number Numerology के अनुसार अपनी जन्मतिथि के स्वरूप आपका मोबाइल नंबर होना  चाहिए। अगर ऐसा नही है तो उसे अवश्य बदलें  अन्यथा बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है।  उदाहरण के लिए अगर आपके मोबाइल नंबर मे कही भी नंबर 27 या 72 आता हो तो चेक कीजिए की किसी तरह के जॉइन्ट पेन की समस्या तो नहीं है । अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल नंबर मे खास अंकों के काम्बीनैशन  की जरूरत होगी। दूसरे शब्दों मे हर प्रकार की जरूरते को पूरा करने की क्षमता आपके मोबाईल के नंबर मे होती है। 

कान्सल्टैशन मे हम आपके लिए क्या करते है

जब आप हमारे साथ कन्सल्टैशन बुक करते हैं तो नियत समय पर  हम आपको फोन या व्हाटसएप कॉल करंगे । आपसे अनुरोध है की आप अपने प्रश्नों को लिख कर तैयार रखें और कॉल के दौरान अवश्य पूछें।  कॉल के दौरान आप खुल के बात करें – हम आपकी सारी समस्याओ के समाधान के लिए आसान रेमेडी बताएंगे जिसे अपना कर आप कुछ हफ्तों मे फर्क देखना शुरू कर देंगे।

आपके डेट ऑफ बर्थ, मोबाईल नंबर और आपके नाम के अनैलिसिस के बाद आपको जो रेमेडी बताये जाएंगे तो समय समय पर हम आपसे फीडबैक लेते रहेंगे ताकि आपको आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।  

तो देर ना करें और अभी कन्सल्टैशन बुक करें और जीवन के सभी क्षेत्रों मे सुखद बदलाव देखें ।

Telephonic Consultation - Individual (1 person)

3000
  • Name Analysis and Correction
  • Mobile Number Analysis and Correction
  • Analysis of probelm facing currently and remedies

Telephonic Consultation - For a family of 4 person

11000
  • Name Analysis and Correction
  • Mobile Number Analysis and Correction
  • Analysis of probelm facing currently and remedies
Scroll to Top